नालागढ़ 12 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
राजकीय माध्यमिक पाठशाला माजरा के छात्रों को अब ठंड नहीं सता पाएगी स्कूल के बच्चों को गत सोमवार को समाजसेवी प्रदीप चंदेल व उनकी धर्मपत्नी ईशु चंदेल ने अपने बेटे दिव्यांश चंदेल के साथ विद्यालय में पढ़ रहे करीब 35 छात्र व छात्राओं को सर्दियों के मौसम के अनुसार स्वेटर्स पेंसिल कॉपियां और बिस्किट वितरित किए । मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनसे भविष्य में खूब पढ़ लिखकर माता.पिता व स्कूल का नाम रोशन करने को भी प्रोत्साहित किया । स्कूल प्रबंधन ने समाजसेवी प्रदीप चंदेल का आभार जताया और उनके द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य के लिए शिक्षको ने धन्यवाद दिया ।यह पुनीत कार्य जो समाजसेवी प्रदीप चंदेल द्वारा किया गया इस तरह से यदि अन्य समाज सेवी संस्थाए आगे आ कर कार्य करे तो हमारे समाज के सभी बच्चो को शिाक्षा ग्रहण करने में आसानी रहेगी









