/न्यूजीलैण्ड के पापाटोएटोए स्थित स्वामी नारायण मन्दिर में सहज योगा का कार्यक्रम आयोजित ।

न्यूजीलैण्ड के पापाटोएटोए स्थित स्वामी नारायण मन्दिर में सहज योगा का कार्यक्रम आयोजित ।

न्यूजीलैण्ड ( ऑकलैण्ड ) 4 जनवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / वर्मा

न्यूजीलैण्ड के पापाटोएटोए स्थित स्वामी नारायण मन्दिर में आज सहज योगा आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक यहां न्यूजीलैण्ड के सहजयोगियो ने हिमाचल से आए सहजयोगी के साथ मिल कर यहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में सहज योगा की संस्थापिका श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा बताई गई विधी के द्वारा यहां आए श्रघ्दालुओ को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया गया।

सहजयोगा के इस कार्यक्रम में स्वामी नारायण मन्दिर के संस्थापको व यहां पर नित्य पूजा करने वाले शास्त्री ने अपना पूरा सहयोग किया । इस अवसर पर यहां एक कन्या का जन्म दिवस भी मनाया गया और मन्दिर संचालको द्वारा सभी श्रघ्दालुओ के लिए महा प्रसाद भी उपलब्ध करवाया गया ।

इस अवसर पर सहजयोगा की जानकारी देने वालो ने सत्य के साधको को ,आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करवाने के लिए ,जो श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा बताई गई, क्रियाएं करवाई उनको सभी लोगो ने बडी ही रूचि के साथ आत्मसात किया और बाईब्रेशन के अनुभव का स्वीकार्य उत्तर दिया ।

याद रहे कि सहजयोगा आत्मा व परमात्मा के मिलन के आसान तरीके का नाम है और इस की स्थापना श्री माता जी निर्मला देवी ने गृहस्थ जीवन जीते हुए 05 मई 1970 को पूरे ब्रहमाण्ड की कुण्डिलीनी जागृत कर के लोगो को सामुहिक आत्मसाक्षात्कार दिया तथा इस विधी को जनमानस को सार्वजनिक करके मानव कल्याण के लिए अद्वितीय कार्य किया है । सहजयोगा करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता और सहजयोगा में जाति ,धर्म व लिंग भेद नही किया जाता है ।

सहजयोगा के बारे में ज्यादा जानकारी व स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के समाधान हेतू सहजयोगा डॉट कॉम वेवसाईट पर जा कर भी घर पर बैठ कर ऑन लाईन सीखा जा सकता है । उन्होने बताया कि इस के लिए टोल फ्री नम्बर 18002700800 पर भी सम्पर्क करके निशुल्क जानकारी हासिल की जा सकती है ।

याद रहे कि न्यूजीलैण्ड में पहले से ही कई सहजयोगी आत्म साक्षात्कार प्राप्त किए हुए है और वर्षो से यहां सहजयोगा के ध्याान केन्द्र स्थापित किए गए है जहां सभी सहजयोगी एकत्रित हो कर ध्यान करते है ।

इस अवसर पर न्यूजीलेण्ड के युवा सहजयोगी विनायक , ललित, शितांशु ठाकुर, तरूष ऐरी व भारत के हिमाचल से आए सहजयोगी नन्दलाल वर्मा व नयना वर्मा ने मन्दिर संस्थापको ,आयोजको व पूजारियो द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।