नालागढ़ 5 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों में 07.जनवरी दिन रविवार को 66/33/11 के० वि० विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ के तहत संचालित 11 के ० वि० जी क्लैरिज फीडर की बिजली, मुरम्मत व जरुरी रख रखाव हेतु सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त फीडर से संचालित मुख्य क्षेत्र किरपालपुर, रख राम सिंह, मॉडल टाउन, न्यू किरपाल पुर कॉलोनी, अमीश हॉस्पिटल व आसपास के क्षेत्र एवम ओद्योगिक इकाइयां हिन्दुस्तान यूनी लीवर, जे बी कंडक्टर, इयुकॉन इंडस्ट्री यूनिट 1 & 2, एल्कम सर्किट, जे बी कंडक्टर, जे बी इंडस्ट्रीज, एको पॉवर सोलुशन, इकओंकार फूड्स, शिवालिक पब्लिक स्कूल आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता, ई. मुकेश शर्मा ने सभी प्रभावित लोगों से अपील की है कि वह सहयोग बनाए रखें।








