नालागढ़ 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो / वर्मा
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस ने कालुझिंडा स्थित शिक्षा कुंज के पास से दो प्रवासी नशा तस्क रों को गांजे की खेप सहित धर दबोचा है ।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी तस्करों के हवाले से 5.779 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में पता कर रही है कि नशे की खेप कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बरोटीवाला के अंतर्गत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कालुझिंड़ा स्थित शिक्षा कुंज के पास से दो लोगों को शक के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली, तो उनके हवाले से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस संर्दभ में आरोपी सोनू साहनी पुत्र शिव साहनी निवासी गांव श्यामपुर तहसील लालगंज जिला वैशाली बिहार व जितन कुमार निवासी गांव श्यामपुर डाकघर हासिकेवल तहसील लालगंज जिला वैशाली बिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपियों के हवाले से 5.779 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस नें एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।








