इंटक के नाम पर उद्योगों व कामगारों को गुमराह करना बंद करें
नालागढ (बद्दी ) 15 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
औधोगिक नगरी बीबीएन में मजदूरो के संगठन इंटक के अध्यक्षो की नियुक्तियो को ले कर चली खींचतान सार्वजनिक हो रही है ।
उधर इंटक के चेयरमैन जसविन्दर चौहान ने पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि देश के सबसे बडे मजदूर संगठन भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ इंटक हिमाचल प्रदेश में ही नही पूरे देश में मजदूरो के लिए अपनी सेवाए दे रहा है लेकिन हाल ही में यहां बहुत ही दुखद बात है कि कुछ फर्जी नेता जिनके पास किसी भी तरह का कोई भी संगठन की ओर से नियुक्ति पत्र तक नही है लोगो को गुमराह कर रहे है कि वह वर्तमान अध्यक्ष नियुक्त किए गए है ।
उन्होने कहा कि इस बारे में सभी वरिष्ठ नेताओ को अवगत करवा दिया गया है और इस तरह के स्वयभू नेताओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि संगठन को व्यक्तिगत स्वार्थो के लिए प्रयोग नही होने दिया जाएगा ।
उधर इंटक के अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा ने कहा कि इस बात का फैसला हमारे ऑल इंडिया के अध्यक्ष कर सकते है । उन्होने कहा कि बद्दी में कवाड को ले कर जो खींचतान चल रही है उसके चलते हमारे संगठन को बदनाम करने के लिए बद्दी में रातो रात इंटक के अध्यक्ष बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है ,जिस से संगठन को बदनामी का सामना करना पडे ।
उन्होने कहा कि वह राष्ट्रीय नेताओ से इस बारे में बात करने दिल्ली जा रहे है जिस से दूध का दूध पानी का पानी हो जााएगा । उधर हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतीभा सिंह से हिम नयन न्यूज के सम्वाददाता ने बात की तो उनहोने बताया कि इंटक का अध्यक्ष पद हरदीप सिंह बावा के पास है । किसी अन्य के अध्यक्ष की नियुक्तियो की अफवाहे है हमारे पास इस तरह की कोई भी जानकारी नही है ।








