/जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना सरकार का उद्देश्य – राम कुमार

जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना सरकार का उद्देश्य – राम कुमार

नालागढ 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि गांव-गांव पहुंच कर प्रदेश सरकार लोगो की समस्याओं का समाधान कर रही है। राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाडियां के पट्टा महलोग गांव में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।


राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए स्वरोज़गार के द्वार खोलने के उद्देश्य से सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश के छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलें जा रहे है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए स्थान चिन्हित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल शिक्षा क्षेत्र को और बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।


मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि जन-जन तक सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम इस उद्देश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के कारण पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त हुए मकानों की राशि बढ़ाकर 07 लाख रुपए की गई है। उन्होंने कहा कि पटवार वृत्त पट्टा, धियान, कैंडोल व भावगुड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के कारण 37 पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 2.59 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।


उन्होंने कहा कि बरोटीवाला-बनलगी-सुबाथु मार्ग की 1.70 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की तैयार कर मामला उच्च स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है।


मुख्य संसदीय सचिव ने इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।


उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग को मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल बनाने की घोषणा की। उन्होंने पट्टा महलोग स्कूल पर परीक्षा केन्द्र सी.एस.आर के माध्यम से निर्मित करवाने का आश्वासन दिया।


उन्होंने कहा कि पट्टा-बनलगी मार्ग के सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने पट्टा-गोयला से चण्डी सम्पर्क मार्ग के विस्तारीकरण का भी आश्वासन दिया।


राम कुमार ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाड़ियां की प्रधान रंजना कश्यप, उप प्रधान नेक राम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग की प्रधानाचार्य सोनिया काला, एस.एम.सी प्रधान आशीष शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अध्यापक, अभिभावक, छात्र व ग्रामीण उपस्थित थे।