/सब का साथ सबका विकास का गुर लेकर चलेगे लखविंदर सिंह राणा।

सब का साथ सबका विकास का गुर लेकर चलेगे लखविंदर सिंह राणा।

नालागढ़ 19अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो।

नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा का टिकट कांग्रेस से आए राणा लखविंदर सिंह को मिलने के बाद यहां राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई है। भाजपा के पूर्व विधायक के एल ठाकुर अपने समर्थकों के साथ इस बात पर विचार विमर्श करते हैं कि आगे की रणनीति क्या रहेगी उधर टिकट मिलने के बाद राणा लखविंदर सिंह अपने कुल देवताओं के पास जाकर नतमस्तक होने के बाद अपना जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लखविंदर सिंह राणा अपना नामांकन पत्र 21 अक्टूबर को नालागढ़ में भरेंगे जिसमें उनके साथ हजारों समर्थक जूते होने की संभावनाएं जताई जा रही है ।लखविंदर सिंह राणा से जब इस बारे में हिम नयन न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने बताया कि सबका साथ सबका विकास फॉर्मूला लेकर हम पार्टी के सभी लोगों को साथ जोड़कर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और विरोधी पार्टियों को पराजित करेंगे हिम नयन न्यूज द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के एल ठाकुर का वह आदर करते हैं और उनको अपने साथ जोड़ने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे तथा के एल ठाकुर द्वारा लोगों से किए गए सभी वादों को भी पूरा करने का प्रयास करेगे । उधर भाजपा के टिकट ना मिलने से के0 एल0 ठाकुर के समर्थक काफी मायूस नजर आ रहे है। लेकिन राणा लखविंदर सिंह सभी को साथ ले कर चलने की बात करके सभी को जोड़ने का प्रयास करने की बात कर रहे है।आज सुबह भाजपा के टिकट फाईनल होने के बाद नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से राणा लखविन्द्र सिंह को टिकट मिलने के बाद राणा समर्थको मंे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।