सोलन 15 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
अम्बूजा प्लांट गत दिवस से अनिश्चित काल के लिए बन्द किए जाने तथा ट्रक आपरेटरो के किसी बडे आन्दोलन की आशंका के चलते सोलन जिले के दाडलाघाट में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक आज दाडलाघाट में सीमेट प्लांट के आस पास के क्षेत्र को पुलिस की छावनी में तबदील कर दिया गया है । याद रहे कि गत दिवस से सीमेंट प्लांट बन्द होने से यहां एक अनिश्चितता का माहौल बन गया है । कर्मचारी व मजदूरो में भी अपने अपने भविष्य केा ले कर चिंता मडरा रही है । वही यहां लगे हजारो के संख्या में ट्रक आपरेटरो का भी काम बन्द होने से आने वाले समय में आर्थिक तंगी से निपटने के लिए कोई विकल्भ्प न होने के कारण विवश्तता नजर आ रही है । उधर सीमेंट प्रन्धन ने ट्रक आपरेटरो को उनके भाडे में कमी करने के लिए पत्र भेजे जाने का भी मामला सामने आया है जिस में सीमेट कम्पनी ने ट्रक आपरेटरो से भाडा कम करने के लिए कहा है । उधर ट्रक आपरेटरज अपनी भविष्य के लिए चितित है वही आर्थिक मन्दी के इस दौर में अपने कर्जो को चुकता करने से ले कर परिवार के पालन पोषण तक का संकट देख रहे है । उधर प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है आज सोलन मुाख्यालय पर सीमंन्ट कम्पनी प्रबन्धन व अपायुक्त सोलन के बीच अभी बातचीत का दौर जारी है । इस मीटिंग के बारे में अभी तक किसी तरह की जानकारी बाहर नही आई है लेकिन वार्ता किसी भी नतीजे तक पहुंचती नजर नही आ रही है । उधर बिलासपुर के बरमाणा स्थित पलाट के बारे में जिला बिलासपुर के उपायुक्त के साथ हुई बैठक भी बे नतीजा रही है । अभी सोलन में बार्ता चल रही है ।










