सोलन 15 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान
दाडलाघाट में सीमेंट प्लांट के बन्द किए जाने पर उत्पन्न हुए विवाद के बाद आज दुसरे दिन प्रशासन की समझौता करवाने के प्रयास विफल रहे । मिली जानकारी के मुताबिक दाडलाघाट में सीमेंट प्लांट के बन्प्द किए जाने से लोगो के भविष्य के लिए अनिश्चितता का माहौल जो पैदा हो गया है उस से निपटने के लिए सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार उपायुक्त सोलन ने अम्बूजा सीमेंट प्लांट प्रबन्धन तथा ट्रक आपरेटरज युनियन के साथ समझौता करवाने के उद्देशय से आज बुलाई गई मीटिंग में दाडलाघाट ट्रक युनियन के पदाधिकारियो के न पहुंचने से मामला बीच में ही लटका रह गया और आज दुसरे दिन भी सीमेंट प्लांट पर ताला ही लटका रह गया । यहां उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि अम्बुजा सीमेंट के प्रबन्धन के साथ ट्रक युनियन का विवाद सुलझााने के लिए जो मीटिंग बुलाई थी उसमें ट्रक आपरेटरज युनियन के पदाधिकारी नही पहुंच पाए जिस से मामले का कोई समाधान नही निकाला जा सका । इस बैठक में अर्की के उपमण्डलाधिकारी तथा डी एस पी दाडला घाट भी मौजूद रहे । याद रहे कि पिछले दिनो से सीमेंट कम्पनी ट्रक आपरेटरो से किसी विवाद को ले कर उसे सुलझााने का प्रयास कर रही है लेकिन वर्षो से चली आ रही प्रथा को एक दम बदलने के लिए स्थानीय ट्रक आपरेटरज जो यहां लेड लूजर भी है सर्विस तथा ट्रक आपरेटरज दोनो लाभ ले रहे है जिस का नई प्रबन्धन विरोध कर रही है और ऐसे आपरेटरज को एक लाभ लेने के लिए कहा गया था परन्तु इस पर कोई सकरात्मक प्रतिक्रिया न पा कर सीमेंट कम्पनी ने उत्पादन को रोक कर प्लांट पर ताला लगा दिया और घाटे में उत्पादन न करने की दुहाई दे कर प्लांट बन्द कर दिए है । आज दुसरे दिन भी सीमेंट प्लांट पर ताला लटका रहा । प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दाडलाघाट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है । दाडलाघाट ट्रक आपरेटरज युनियन के पदाधिकारी अपनी प्रतिक्रिया देने को उपलब्ध नही हो पाए ।










