/हिमाचल में देखने को नही मिला राष्टीय मजदूर संगठनो के भारत बन्द का असर ।

हिमाचल में देखने को नही मिला राष्टीय मजदूर संगठनो के भारत बन्द का असर ।

                                                                                                          

शिमला 16 फरवरी,
हि म नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

राष्ट्रीय मजदूर संगठनों द्वारा दी गई भारत बंद की काल के चलते औद्योगिक नगरी बीबीएन के बद्दी ,बरोटीवाला नालागढ़ को छोड़कर हिमाचल के बाकी हिस्सों में बिल्कुल भी असर देखने को नहीं मिला शिमला में भी सभ् कार्य सामान्य रूप से चलते रहे होटल मजदूरो में भी कोई खास असर देखने को नही मिला ।

औद्योगिक नगरी बीबीएन में इंटक तथा कुछ अन्य मजदूर संगठनों ने भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए , मजदूरों के हक बढ़ाने के लिए जुलूस निकाले।

हिमाचल की मंडी शहर में भी मजदूर संगठनो द्वारा एक शांति प्रिया रैली का आयोजन किया गया लेकिन वहां भी किसी भी कारोबार पर की सरकार का असर देखने को नहीं मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक नगरी बीबीएन के नालागढ़ में निकल गई विरोध रैली में बलवाड़ी सहायिका तथा कुछ मजदूरों के संगठनों द्वारा भी एक रैली निकाली गई।

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा तथा अन्य कुछ मजदूर नेताओं ने मजदूरों को लेकर बद्दी में रैली का आयोजन किया ।

राष्ट्रीय मजदूर संगठनों द्वारा दी गई भारत बंद की कॉल के चलते यहां सारा कार्य सामान्य रूप से चला रहा ट्रैकों की आवाजाही ,उद्योगों के कार्य प्रणाली में किसी भी तरह का रुकावट , बन्द का असर देखने को नहीं मिला।

सभी कारखानो में भी कार्य सामान्य रूप से चलता रहा । स्थानीय प्रशासन इस बन्द की काल के चलते पहले ही मुस्तैद दिख् रहा था।