नालागढ अस्पताल सहित जगह जगह लगाए गए भण्डारे ।
नालागढ /रामशहर 09 मार्च
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
देवभूमि हिमाचल में शिवरात्रि का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया । औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ में आज अस्पताल में एक भण्डारे का भी आयोजन किया गया । नालागढ के कई स्थानो पर इस तरह के आयोजन के अलावा यहां शिव दवालो में पूजा अर्चना करने वालो की भी भीड देखने को मिली

उधर रामशहर जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम पूर्वक मनाया गया ।शहर के पुराना बाजार शिव मंदिर परिसर में प्रातः से ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमडा पड़ा नज़र और परिसर में भगवान भोले शंकर का गुणगान लाउडस्पीकर के माध्यम से मीठी-मीठी धुन में प्रातः से ही चल रहा था।

इस उपलक्ष्य पर मंदिर परिसर को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया एवं संवारा गया था।मदिर मे श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम भगवान भोले शंकर के चरणों में नतमस्तक होकर जलाभिषेक कर बेलपत्र ,भांग, धतूरा, फल, फूल फलाहार अर्पण किया।मंदिर परिसर से साया करीब 4:00 बजे भगवान भोले शंकर की भव्य शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ पुरे सहर में निकाली गई।

शहर अंबाला से आई मशहूर पार्टी द्वारा भव्य झांकियां दर्शाकर श्रद्धालुओं का खूब मनमोहा।मंदिर कमेटी के सदस्य कुलभूषण शर्मा ने बताया ठीक 4:00 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा पूरे बाजार की परिक्रमा कर बाजे गाजे के साथ निकाली गई और मंदिर परिसर में क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर परिसर में देर शाम से चार पहर की पूजा अर्चना की जाएगी ।

उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी इस शोभा यात्रा में पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए थाना प्रभारी का आभार जताया है।







