बी बी एन 29 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/नयना वर्मा
वर्ष 2022 समाप्त हो गया लेकिन अपने पीछे कई खट्टी मिट्ठी यादो को छोड कर जा रहा है । औधोगि नगरी बीबीएन में अपराधियो पर नुकेल कसने के लिए बीबीएन पुलिस ने कडी मशक्कत की और यहां एक सुरक्षा का वातावरण बनाने का भरसक प्रयास किया ।
मिलीी जानकारी के मुताबिक बीबीएन पुलिस ने अपराधेा को वर्ष 2022 में बीबीएन पुलिस ने जघन्य अपराधो से सुलझा कर 65 लोगो को गिरफतार किया और एक करोड से ज्यादा की सम्पति की बसूली की ।पुलिीस अधीक्षक मोहित चावला तथा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक र?नरेन्द्र कुमार की देखरेख में बीबीएन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए धोखाधडी, चोरी, सूचना प्रौद्दोगिकी अधिनियम व जघन्य अपराधों से जूडे लगभग 65 अभियोगों को सुलझाकर 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति की वसूली की है जिनमें
• धोखाधडी के 34 अभियोग सुलझाए गए है जिसके अंतर्गत कुल 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके द्वारा धोखाधडी से लिए गए कुल 57,12,000 रूपये ब्रामद किए गया ।
• चोरी व छीनाछपटी के 10 अभियोगों का निराकरण कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त मामलों में चोरी की गई सम्पति जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, गहने व लगभग 20 लाख रूपये आदि की ब्रामदगी की गई है ।
• टीम ने सूचना प्रौद्दोगिकी अधिनियम से जूडे 15 मामलों को सुलझाया जिनमें विभिन्न राज्यों से आरोपियों की गिरफ्तारी गई है ।
• साईबर सैल बद्दी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर लगभग 06 जघन्य अपराधों के मामलों का निराकरण किया गया जिनमें टीम द्वारा पंजाब, झारखण्ड, हरियाणा आदि अन्य राज्यों से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
• गत वर्ष साईबर सैल बद्दी द्वारा 3 लाख की कीमत के लगभग 90 गुमशुदा मोबाइल फोनों की तालाश कर उनके मालिकों को वापस दिए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक इसके अतिरिक्त साईबर सैल की टीम बीबीएन से आरोपियों को पकड़ने में अन्य राज्यों की पुलिस की मदद भी करती है। गत वर्ष यूपी, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली की पुलिस ने बीबीएन में आरोपियों की तलाश के लिए साइबर टीम से संपर्क कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है । हाल ही में पुलिस जिला बद्दी की साईबर टीम ने राज्य गुप्तचर विभाग शिमला, भराड़ी में दर्ज एक धोखाधडी के मामले को सुलझाने में मदद की है । पुलिस थाना परवाणू के अतंर्गत परवाणू में मिली दो महिलाओं की डबल ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में मदद की । साइबर टीम बद्दी ने थाना झाकड़ी, शिमला में दर्ज एक लड़की की हत्या के मामले को सुलझाने में मदद की है उक्त अभियोग में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम के सदस्य नेपाल भी गए थे । साइबर टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 150 छापे मारे, जिनमें से 95 फीसदी छापे सफल रहे ।
पुलिस जिला बद्दी की साईबर टीम द्वारा गत वर्ष किए गए सरहानीय कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक, बद्दी ने आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में साईबर टीम को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया तथा उनकी हौसला अफजाई की ।









