/हिमाचल में सर्द हवाओ के बाद अब बर्फबारी शुरू । शिमला में पर्यटको की भीड ।

हिमाचल में सर्द हवाओ के बाद अब बर्फबारी शुरू । शिमला में पर्यटको की भीड ।


शिमला 29 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा


हिमाचल में सर्द हवाओ के बाद अब लाहौल स्पीति किन्नौर कुल्लू और शिमला की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है हिमाचल की राजधानी शिमला में बर्फ की हल्की फाहे गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। रिज मैदान पर काफी तादाद में पर्यटको का हजूम उमड़ा है।

पर्यटक बेसब्री से बर्फ का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही हल्की बर्फ की फाहे गिरने लगी तो पर्यटक झूम उठे हालांकि कुछ देर तक बर्फी भाई गिरी वहीं अब हल्दी बारिश हो रही हो बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की ओर से आज अधिकतर हिस्सों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रदेश में शुक्रवार तक मौसम खराब बना रहेगा ऐसे में शिमला सहित मनाली कई हिस्सो में बर्फबारी हो सकती है।

वही मौसम खराब होने के चलते तापमान में भी इसका भी गिरावट दर्ज की जा रही है और काफी इजाफा हुआ है पर्यटक गर्म कपड़ों में लिपटे हुए और माल रोड पर घूम रहे हैं ।

याद रहे कि लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है। क्रिसमस पर भी बर्फ के दीदार पर्यटको को नही हो पाए थे। वही बर्फबारी की उम्मीद पर्यटक हर रोज शिमला पहुच रहे है। मौसम विभाग ने भी दो दिन बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में पर्यटको की बर्फबारी देखने की आस पृरी हो सकती है।