नालागढ 25 मार्च ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
चुनावी दौर आने के वाद लोगो में चुनाव के लिए एक अलग जनून सवार हो जाता है । समाज की सेवा में लगे लोग चुनाव में आगे आ कर अपने समाज सेवा की भावना को सरकार के भीतर बैठ कर करने अन्जाम देना चाहते है ।
केजरीवाल के एक आन्दोलन से राजनीति में आने के बाद जो तरक्की की है उस ने सभी समाज सेवा में लगे युवाओ को नेता बनने के प्रति भी आकर्षित किया है ।
नालागढ के एक 44 वर्षीय युवती प्रवीण रेहाल लोक सभा चुनाव में अपना भाग्य अजमाना चाहती है और सरकार में बैठ कर समाज के लिए काम करने की इच्छा ले कर चुनाव लडने का मन बना चुकी है ।
इस बारे में जब हिम नयन न्यूज ने इस युवती से सम्पर्क किया तो उन्होने अपना नाम प्रवीण रेहान बताया और एक प्राईवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में काम के साथ बच्चो को निशुल्क पढाने की बात कही उन्होने अपने स्कूल का नाम तो नही बताया लेकिन उन्होने अपनी शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि वह एम ए हिन्दी है और टैट क्वालीफाई है ।
वह समाज सेवा का जज्बा रखती है और इस लिए उन्होने चुनाव लडने का मन बना लिया है । उन्होने बताया कि वह किसी राजनैतिक पार्टी के टिकट लेने के लिए प्रयास करेगी लेकिन यदि उन्हे किसी भी राजनैतिक पार्टी का टिकट नही मिला तो वह निर्दलीय के रूप में चुनाव अवश्य लडेगी ।