/नालागढ उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में फोटोस्टेट दुकान के अनुबन्ध के लिए निविदाए आमन्त्रित ।

नालागढ उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में फोटोस्टेट दुकान के अनुबन्ध के लिए निविदाए आमन्त्रित ।


नालागढ 26 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

उपमंडलाधिकारी ( ना0 ) कार्यालय नालागढ़ की फोटोस्टेट दुकान को वर्ष 2024.25 के लिएए 1 मार्च 2024 से 31 जनवरी 2025 तक कॉपिंग शाखा व कार्यालय की छायाप्रतियों को तैयार करने के लिए फोटोस्टेट धारक के साथ अनुबंध किया जाना है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी ( ना0 ) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने दी।


उन्होंने कहा कि फोटोस्टेट दुकान के मासिक किराए में दस प्रतिशत की बढ़ौतरी की जानी हैए जिसके लिए निविदाएं 8 अप्रैलए 2024 तक पांच हजार रुपए की प्रतिभूति राशि बैंक ड्राफ्ट के रूप में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नालागढ़ के नाम से जमा करवाना होगा।


उपमंडलाधिकारी ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अथवा फर्म जो इस कार्य को करने का इच्छुक हो, वह अपनी कुटेशन और बैंक ड्राफ्ट 8 अप्रैल, 2024 तक या इससे पूर्व मोहर बंद लिफाफे में कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि निविदाएं 8 अप्रैल, 2024 को सायं 04.00 बजे उपमंडलाधिकारी ( ना ) नालागढ़ के समक्ष खोली जाएंगी और सबसे कम रेट की निविदा पर कार्य करने के लिए जो व्यक्ति इच्छुक होगा, उसके साथ उक्त अवधि के लिए अनुबंध किया जाएगा।