/नालागढ़ के मैसी टिब्बा में ग्रामीणों को हथियार दिखा कर धमकाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा।

नालागढ़ के मैसी टिब्बा में ग्रामीणों को हथियार दिखा कर धमकाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा।


नालागढ़ 30 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ थाना के तहत मैसी टिब्बा में कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को साथ की गई मारपीट व झगड़ा करने के आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जाने का दवा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा मैसी टिब्बा मे ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत 18 मार्च को पुलिस थाना नालागढ में प्राप्त सूचना पर अभियोग संख्या 66/2024 दिनाक 19.03.24 अधीन धारा 147,148, 149, 326, 307, 427, 506, 323 भारतीय दण्ड संहिता पंजिकृत थाना किया गया था जिसमें एक ओरोपी रुप सिंह@ रुपा पुत्र श्री जरनैल सिंह निवासी मगनपुरा डा0 मंझोली तह0 नालागढ को गिरफ्तार किया गया था। जबकि बाकी शेष आरोपियों को आज पुलिस थाना नालागढ की पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा अभियुक्त

1. साहिल पुत्र निज़ामुद्दीन गांव व डा0 मंझोली तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश,

2. हरीश कुमार उर्फ रवि पुत्र सोहन सिंह गांव ढेरोवाल डाकघर मंझोली तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश,

3. आकाश @ अमरजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह गांव ढेरोवाल डाकघर मंजोली तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश,

4. अमन @ सर्वजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह गांव गार्जेवाल डा0 मंजोली तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश और

5. लखविंदर सिंह उर्फ लाखा पुत्र सुरजीत सिंह गांव मगनपुरा डाकघर मंझोली तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपियों द्वारा मुकाम मैहसा टिब्बा के पास डण्डे व कृपाण के साथ स्थानीय लोंगो से मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई थी।