सोलन 31 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूुज /ब्यूरो /नयना वर्मा
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने अर्की के वासियो व प्रदेशवासियो को नववर्ष 2023 की शुभकामनाए दी है । संजय अवस्थी ने सभी के जीवन में खुशी और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की उन्होने कहा कि मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुम्खू के शासन में प्रदेश विकास के सभी क्षेत्रो में प्रगति करेगा । अपने बधाई संदेश में संजय अवस्थी ने कामना की है कि नववर्ष 2023 सभी के जीवन में खुशियां और समृद्वि ले कर आए ।










