/नालागढ़ स्वीप टीम ने का मतदान जागरूकता अभियान जारी।

नालागढ़ स्वीप टीम ने का मतदान जागरूकता अभियान जारी।

नालागढ़ 4 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गठित स्वीप टीम ने आज ग्राम पंचायत नवांग्राम और ग्राम पंचायत रेडू उपरला में लोगों को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जागरूक किया गया।

स्वीप टीम के प्रभारी डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में उनकी टीम के सदस्य रवि नंदन शर्मा और देवेश शर्मा ने दोनों पंचायत के लोगों को मतदान करने और मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 31 दिसंबर 2023 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वे अपना मतदान पहचान पत्र फॉर्म नम्बर 6 भरकर बना सकते है। लोग अपने आप भी वोटर हेल्पलाइन से पंजीकृत हो सकते हैं। उन्होनें कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा यह कहा गया है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नही रहना चाहिए।

इस अवसर पर नवांग्राम पंचायत के सचिव सुच्चा सिंह, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, जसविंद्र कौर, भाग सिंह, बलविंद्र कौर, बीएलओ कांता देवी, सुनीता देवी आशा वर्कर ममता देवी, नरेंद्र कौर, सुमन देवी, सुनीता देवी, आंगनवाड़ी सुनीता देवी सहित करीब 25 लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रेडू उपरला के उपप्रधान मंगल सिंह, सचिव भगत सिंह,वार्ड सदस्य मीना देवी, अक्की देवी, शरीफ़ मोहमद, मेहर चंद, बीएलओ कमलेश एवम् करीब 20 लोगों को भी लोकसभा चुनाव के लिए जागरूक किया गया।