/हिमाचल सरकार द्वारा स्टाम्प वैण्डरज का काम छीनने से वैण्डरज नाराज ।

हिमाचल सरकार द्वारा स्टाम्प वैण्डरज का काम छीनने से वैण्डरज नाराज ।

मुख्य मन्त्री से लगाई उनके रोजगार को बहाल करने की गुहार ।


नालागढ 4 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल सरकार ने अपने एक साल से ज्यादा कार्यकाल में कुछ अहम फैसले लिए है जिन का आम जन या निम्न स्तर के लोगो पर पडने से लोगो में सरकार के प्रति रोष पनपने लगा है और इस रोष का परिणाम आने वाले लोक सभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है ।


मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल सरकार ने पहली अप्रैल 2024 से स्टाम्प वैण्डरज को स्टाम्प सरकार से जारी करने तथा आगे जारी पर पूर्ण रोक लगा दी है । जिस से हिमाचल के स्टाम्प बैण्डरज में रोष व्यापत है ।

यहां नालागढ में सोलन स्टॉप बैण्डरज युनियन के उपाध्यक्ष संजय राणा ने हिम नयन न्यूज को बताया कि यहां राजेन्द्र कुमार शर्मा जैसे स्टाम्प वैण्डरज जो 1964 से ले कर आज तक इस कार्य से रोजी रोटी कमा रहे थे आज सरकार द्वारा उनसे स्टाम्प का कार्य छान कर कितने ही घरो को बेरोजगार कर दिया । संजय राणा ने बताया कि इस बारे में हिमाचल के सभी स्टाम्प वैण्डरज ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हे स्टाम्प बेचने के हक से महरूम न किया जाए और सरकार उनके माध्यम से पूर्वतः की तरह कार्य करने की अनुमति प्रदान करे ।

संजय राणा ने बताया कि सरकार के पास स्टाम्प पैपरज का भारी स्टॉक पडा है जिस के खराब होने से सरकार को करोडो रूपयो का नुकसान भी होगा और यहां गरीब परिवार बेरोजगार भी हो जाएगे ।
संजय राणा ने सरकार से माग की कि उनके रोजगार को बहाल किया जाए जिससे सरकार को स्टॉप पेपरज के बचे हुए स्टॉक से होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सके ।