नालागढ 20 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे का कारोबार करने वालो पर पुलिस के सख्ती के चलते भी यह कारोबार फल फूल रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक औधोगिक नगरी में आज सभी तरह का नशा बिक रहा है और यहां का युवा इस की चपेट मे ं आ रहा है । याद रहे कि औधोगिक नगरी में करोबार के हिसाब से लोग सम्पन्न है लेकिन उनके बच्चो को नशे के चंगुल से बचाने के लिए उनके पास कोई रास्ता नही है ।
औधोगिक नगरी के बद्दी थाने की टीम लोगो के घरो तक छापामारी कर रही है लेकिन इसके बावजूद यहा नशे का कारोबार बढता ही जा रहा है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस सुराज माजरा शिव मन्दिर की गली के पास पुलिस गश्त टीम को एक संदीग्ध व्यक्ति नजर आया जिसके पास एक लाल रंग का पोलीथीन लिफ ाफा था जिसे रोकने के लिए टीम ने जैसे ही आवाज लगाई वह भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 516 ग्राम अफीम बरामद की ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम पुछने पर सोनू पुत्र बलवन्त गांव व डा गंगोली तहसील बिसौली जिला बदायुं उत्तर प्रदेश बताया गया जिसकी उम्र 26 साल है और उ के कब्जे से 516 ग्राम अफीम बरामद की गई है । उहोने बतायाकि आरोपी के विरूघ्द धारा 18-61-85 ND&PS Act तहत मामला दर्ज कर सोनू को नियमानुसार गिरफतार करके उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले की छानबीन की जा रही है ।