/हिमाचल के ठेको में बिकने वाली 5 पेटी देसी शराब लक्सरी कार में बरामद ।

हिमाचल के ठेको में बिकने वाली 5 पेटी देसी शराब लक्सरी कार में बरामद ।


पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज ।

नालागढ /बद्दी 21 अप्रैल
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे के कारोबारी अपना कारोबार बढाने के लिए कई तरह के हथकण्डे अपनाते रहते है और नशेडियो को होम डिलिवरी तक की सुविधाए मुहैया करवाते रहते है ।


इसी तरह का एक मामला गत दिवस बद्दी के रेड लाईट चौक के पास एक लक्सरी गाडी नम्बर एच पी 12 क्यू 7878 में निचली सण्डौली नजदीक गुरूद्वारा के पास सामने आया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर कालका के निवासी विजय कुमार 36 साल के कब्जे से हिमाचल के ठेको में बिकनी वाली पांच पेटी शराब देसी पटियाला संतरा मार्का बरामद की गई है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी से 60 बोतले सीलशुघ्दा हिमाचल में बिकने के लिए बनी देसी शराब बरामद की कई है उन्होने बताया कि आरोपी के विरूघ्द आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा वाहन को भी जब्त किया गया है । मामले में छानबीन की जा रही है ।