नालागढ़ 25 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ उपमण्डल के समाज सेवी विधी चन्द राणा ने आज यहां भागवत कथा में भगवान के नाम का स्मरण करके तथा स्कूली बच्चो को कापियां किताबे बांट कर अपना जन्म दिवस मनाया ।
विधी चन्द राणा आज अपने जन्म दिन के अवसर पर धर्मपुर गांव के मंदिर परिसर में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित भागवत कथा की आचार्य धर्मवीर शास्त्री के मुखारविंद से श्रवण करने पहुंचे तथा उन्होने आयार्च धर्मवीर शास्त्री के आर्शिवाद प्राप्त किया
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनो लोधी माजरा के निवासी समाज सेवी बिधी चन्द राणा ने आपदा से प्रभावित परिवारो को सहायता करने में एक सराहनीय योगदान के लिए लोगो की जुबान पर उनका नाम चढ चुका है । लोग गाहे बगाहे उन्हे समाजिक कार्यो के लिए याद करते रहते है ।
आज उन्होने अपने जन्म दिन के अवसर पर रायपुर जखौली स्कूल के छात्र छात्राओ को कापी पैंसिल व किताबो का वितरण किया ।
इस अवसर पर विधी चन्द राणा ने उन्हे शुभ कामनाएं देने वालो का आभार व्यक्त किया है । उन्होने बताया कि समाज सेवा ही सही मायने में जन्म दिवस मनाना है । उन्होने बताया कि वह समाजसेवा के लिए हमेशा तत्तपर है ।