ग्राम पंचायत प्रधान ने इस बारे में बुलाई बैठक।
सोलन (अर्की ) 9 मई
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
सोलन जिला के बाडी में प्रतिवर्ष की तरह मनाए जाने वाले एतिहासिक बाडी मेले के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत सरयांज द्वारा इस साल आयोजन की तैयारी के लिए कमर कसनी शुरू कर दी हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर ने इस के लिए आगामी 13 तारीख को एक बैठक बुलाई है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जारी कर दी है।
इस बात की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत सरयांज ने (बाड़ी मेला) बैठक के आयोजन के लिए दिनांक 13/05/2024 को 11.00 बजे कार्यालय ग्राम पंचायत सरयांज में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
इस लिए समस्त ग्राम सभा सदस्यों से निवेदन है कि ग्राम पंचायत की बैठक में अवश्य भाग लेने आए।
उन्होंने हिम नयन न्यूज़ को बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा बाड़ी मेला के सफल आयोजन रखा गया है ।