/रामशहर के रिवालसर का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला 17 एवं 18 मई को आयोजित

रामशहर के रिवालसर का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला 17 एवं 18 मई को आयोजित

नालागढ ( रामशहर ) 15 मई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा ।

जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाला गांव रिवालसर का ऐतिहासिक दो दिवसीय मेला 17 एवं 18 मई को आयोजित किया जा रहा है ।यह जानकारी माता छिन्न मस्तीका मेला मंदिर कमेटी प्रधान, सचिव ,कोषाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

इस मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल रहेगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया की कुश्ती करीब 5 लाख रुपए की राशि की होगी और ठीक 1:00 बजे शुरू कर और देर शाम 7:30 बजे तक चलेगी एवं 17 मई शुक्रवार को साया लखदाता पीर का पूजन सवाल माता छिन्न मस्तीका मंदिर में किया जाएगा।

मेला कमेटी के अध्यक्ष ने दूर दूर से आने वाले पहलवानों से अनुरोध किया है ,कि एचपी प्रदेश के अलावा अन्य दूर-दूर राज्यों से आने वाले समस्त सभी पहलवान 18 मई को बाद दोपहर 1:00 बजे पहले अपना।अपना नाम कमेटी के पास दर्ज करवा दें ।

कुस्ती के विजेता एवं उप विजेता पहलवान को मेला दगल कमेटी के निर्णय अनुसार हजारों में नगद पुरस्कार राशि एवं पगड़ी देकर सम्मानित किया जाएगा। गौर हों की इस मेले का इतिहास प्रदेश के जिला मंडी की ऐतिहासिक रिवालसर झील से भी जुड़ा हुआ है।