/नालागढ़ उपमंडल के कुछ हिस्सों में 22 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

नालागढ़ उपमंडल के कुछ हिस्सों में 22 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

नालागढ़ 19 मई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार 22 मई, 2024 को विद्युत उपकेन्द्र बगलेहड़ से संचालित 11 के.वी. जोघों की मुरम्मत के दृष्टिगत जोघों के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल जोघों के सहायक अभियंता कृष्ण देव ने दी।


कृष्ण देव ने बताया कि 22 मई, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मुख्य क्षेत्र जोघों, जगतपुर, रिया, कुंडलु, ऊंटपुर, कश्मीरपुर, बरुना, गुल्लरवाला, बघेरी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


उन्होंने प्रभावित स्थानों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।