लोगो ने किया जोरदार स्वागत ।
नालागढ 07 जनवरी
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /नयना वर्मा
नालागढ के ग्राम पंचायत बगलैह्ड में नेहरू युवा टूर्नामैट क्लब द्वारा आयोजित कब्बडी टूर्नामैट में नालागढ के विधायक के एल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर के एल ठाकुर का स्थानीय लोगो ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर के एल ठाकुर ने बगलैहड के लोगो की समस्याओ को सुना जिन मेंसे कई समस्याओ का मौके पर ही निदान कर दिया गया जबकि बाकि को शीघ्र निपटाने के लिए विभागो के अधिकारियो को आदेश जारी किए ।
टूनामैंट में 45 किलो ग्राम की 22 और 60 किलो वजन की 15 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें दभोटा और ऊना टीम बिजये रही , 60किलो ग्राम भार में खोरबेली टीम ने बागवानी को हराया,और 45किलोग्राम भार में बगलैहड ने बद्दी को हराया,
इस मौके पर कमेटी मेंंबर बलविंदर सिंह, राजेश कुमार, हरीश कुमार, बॉबी, सनी, बंटी, सोनी, चंदू, पिंकू, रघु, और बगलैहड के प्रधान पुनीत कौशल, बरूना पंचायत के प्रधान गुरपाल चौधरी,दयाल सिंह, केशवा नंद शर्मा, डाक्टर प्रिंस शारदा , सुरेंद्र शिंदी, राम आसरा,और अन्य खेल प्रेमी और पंचायत की समस्त जनता मौजूद रहीं ,









