/देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है -विक्रमादित्य सिंह

देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है -विक्रमादित्य सिंह

मण्डी/शिमला 21 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि इस बार देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।

उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की है।

आज मण्डी सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत नामधारी सिख गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद साई गलू,मझवाड़,सुहड़ा मुहल्ला,पुरानी मण्डी,निचला खलियार में अपने चुनावी जन सम्पर्क में लोगों को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजनीति कोई पेशा नही है यह एक जनसेवा है जिसमें लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिये दिन रात उनके बीच रह कर काम करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय उन्होंने स्वयं प्रभावित लोगों के दर्द को देखा और उसे पूरी ततपरता के साथ दूर किया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह एक बड़े विजन के साथ इस चुनाव को लड़ रहे है। मण्डी को देश का सर्वश्रेष्ठ संसदीय क्षेत्र बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।

शिमला की तरह मण्डी को भी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह ने मण्डी को सेंट्रल जोन का दर्जा देकर यहां कई सरकारी मुख्यालयों को खोला।

मण्डी को आई आई टी,मेडिकल कालेज जैसी बड़ी सौगातें उन्ही की देन है।

उन्होंने कहा कि सांसद के तौर पर उनकी माता प्रतिभा सिंह ने भी इस संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यो को गति दी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें यहां से सांसद बनने का मौका मिल रहा है और अगर वह सांसद बनते है तो वह अपने सभी उत्तरदायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री के नाते उन्होंने प्रदेश में सड़कों के रखरखाव और इनके निर्माण के लिये केंद्र से 3560 करोड़ स्वीकृति करवाएं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता इस संसदीय क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने का है जिससे यहां आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत व भुगु जोत में सुरंग निर्माण का निर्माण किया जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने मण्डी के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह,पंडित सुखराम को याद करते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं को यह प्रदेश कभी नही भुला सकता।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मण्डी के लिये कुछ नही किया। उन्होंने कहा कि आजकल वह फ़िल्म निर्माण में एक स्क्रिप्ट राइटर बने हुए है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है। उनकी अपनी न कोई विकास की सोच है न ही कोई विजन।