/जिला परिषद सदस्य भाजपा नेत्री आशा परिहार ने जनसंपर्क अभियान किया तेज।

जिला परिषद सदस्य भाजपा नेत्री आशा परिहार ने जनसंपर्क अभियान किया तेज।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए घर-घर जाकर मांग रही है वोट।

सोलन (अर्की) 22 मई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

हिमाचल प्रदेश में भी लोकसभा के चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते अर्की में भी पार्टी के नेताओ ने अपने-अपने नेताओं के लिए प्रचार व जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया हैं ।

अर्की उपमंडल की जिला परिषद सदस्य आशा परिहार भी इन दोनों अपने क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए घर-घर संपर्क कर रही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस आशा परिहार अपने कार्यकर्ताओं के साथ अर्की उपमंडल के कई गांव में जाकर सुरेश कश्यप के पक्ष में वोट मांग रही है ।

आशा परिहार ने हिम नयन न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं वह विस्मरणीय है और उनके हाथ मजबूत करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता रात दिन एक करने की कोशिश कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री भारत का नाम रोशन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।

आशा परिहार ने अपनी जनसंपर्क की तरह लोगों से आग्रह किया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा को मतदान करें और देश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज भारत भ्रष्टाचार मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है जिससे आम जनमानस को लाभ होना स्वाभाविक है।