ग्रामिण बूंद बूंद के लिए मोहताज ।
नालागढ 22 मई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करने वाली ग्राम पंचायत चमदार के गांव मनलोग खुर्द में पिछले 10 दिनों से ग्रामीणों को पानी की एक.एक बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों को डेढ़ से 2 किलोमीटर दूरी से पानी ढोने पर मजबुर होना पड़ रहा है।
लोगो ने बताया कि ग्रामीणों की सारी दिनचर्या इसी में व्यय हो रही है। ग्रामीणों ने सरकार एवं विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया हैए कि शीघ्र अति शीघ्र इस समस्या का समाधान हल किया जाए ।ताकि ग्रामीणों में विभाग के प्रति पनपा रोष शांत हो सके।