/दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी को संसदीयसचिव बनाए जाने पर लोगो में उत्साह ।

दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी को संसदीयसचिव बनाए जाने पर लोगो में उत्साह ।


मुख्य मन्त्री का जताया आभार ।

सोलन 8 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

दून के विधायक चौधरी राम कुमार को मुख्य संसदीय सचिव बनाए जाने पर दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई है । मिली जानकारी के मुताबिक विधायक राम कुमार चौधरी को केबिनेट स्तर का दर्जा दिए जाने के लिए लोगो ने मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू का आभार जताया है । हिम नयन न्यूज परिवार ने भी राम कुमार चौधरी को बधाई दी है ।