वाहन चालक मौके से फरार।
नालागढ़ 26 मई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
नालागढ़ उप मंडल के मानपुरा थाना के अंतर्गत गाँव खेड़ा में स्थित सरकारी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार द्वारा सड़क पार कर रहे 14 साल के स्कूली छात्र को टक्कर मार कर मौके से फरार होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस सरकारी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक 14 साल के स्कूली छात्र
मोहित धिमान पुत्र श्री राधेश्याम निवासी खेड़ा चक्क तहसील नालागढ़ जिला सोलन को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौका पर मौजूद लोगों द्वारा घायल बच्चे को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। मौका से फरार अज्ञात कार चालक की पहचान की जा रही है।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना मानपुरा में U/S 279, 337 IPC व 187 MV ACT के तहत मामला पंजीकृत किया गया है तथा फरार चालक की भी खोजबीन की जा रही है।