/स्थान की कमी के चलते सिकुडने लगा ऐतिहासिक पीरस्थान का लोहडी मेंला ।

स्थान की कमी के चलते सिकुडने लगा ऐतिहासिक पीरस्थान का लोहडी मेंला ।

दुकानदार सडक के किनारे सजा रहे है अपनी अपनी दुकाने ।


सोलन 11 जनवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / नयना वर्मा

सोलन जिले के नालागढ में लोहडी के दिन आयोजित होने वाले पीरस्थान मेले के आयोजन के लिए रेहडी फहडी वालो ने अपनी अपनी दुकाने सजानी शुरू कर दी है । जगह की कमी के चलते भी इस ऐतिहासिक मेंले में हर साल आने वाले दुकानदारो ने सडक के किनारे पर ही अपनी अपनी दुकाने सजानी शुरू कर दी है । याद रहे कि पीर स्थान का मेला हण्डूर रियासत के राजा द्वारा शुरू किया गया था जो आज तक निर्वाध आयोजित किया जा रहा है । पिछले दो सालो में कोविड के चलते इस मेंले का आयोजन नही किया जा सका । इस मेंले के अवसर पर यहां आने वाले श्रघ्दालु अपनी अपनी मन्नत पूरी होने के बाद चढावे चढाते हैऔर अपनी मूरादे पूरी करनेके लिए यहां मन्नते भी मानते है । पीर स्थान में लखदाता पीर की दरगाह होने के चलते पशुपालक भी यहा अपने अपने पशुओ के स्वास्थ्य व निरोग रखने के लिए मन्नते मानते व चढाते है।
पीर स्थान मेंले का स्वरूप स्थान कम होने के साथ साथ सिकुडता जा रहा है । यहां आयोजित होने वाले इस मेंले के अवसर पर प्रशासन ने स्थानीय अवकाश धोषित किया गया है ।कडाके की ठण्ड के चलते भी यहा आने वाले श्रघ्दालुओ की कभी कमी नही आई । इस बार पीर स्थान मेंले को उत्साह पूर्वक मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है ।