सोलन 11 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / नयना वर्मा
हिमाचल सरकार द्वारा मन्त्री मण्डल का विस्तार करने के बाद आज मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को मुख्य मन्त्री ने लोक सम्पर्क विभाग स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग के कार्यभार की देख रेख के लिए अपने साथ अटैच कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में आज जी ए डी से आदेश जारी कर दिए गए है । संजय अवस्थी को चीफ पार्लियामेंट सचिव के अतिरिक्त सरकार में इस कार्यभार को सौपने पर अर्की की जनता ने मुख्य मन्त्री का आभार व्यक्त किया है ।










