
नालागढ 13 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

ग्राम पंचायत पोले दा खाला के गांव कवारन में समस्त जनता ने इलेक्शन की जीत में किए गए भंडारे का आयोजन किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ के विधायक के एल ठाकुर और उनकी धर्म पत्नी पूनम ठाकुर ने शिरकत की, और और जनता द्वारा भारी संख्या में विधायक केएल ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया
विधायक के एल ठाकुर ने कहा कि ये जीत मेरी नही समस्त नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जीत है इसके लिए मैं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता का बहुत आभारी रहूंगा और हर वक्त जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त जनता की सेवा में समर्पित रहूंगा उन्होंने बताया कि जनता के पहले भी सभी कार्य को कराया गया वह अभी जनता के बचे हुए सभी कार्य को करवाया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े यहां जनता में आईटीआई खोलने के लिए बड़ी खुशी की बात है

इस मौके पर हंस राज (वरिष्ठ लेखा अधिकार), सूबेदार राम लोक ,राज कुमार वार्डपंच सुनीता कुमारी वार्ड पंच, संतोखा राम ,दासुंदी राम चरण दास R O,हिम्मत सिंह, धनी राम ,राजन ठाकुर, अनिल कुमार, चंद्र मोहन, मनीष कुमार, प्रेम चंद, अर्जुन सिंह, और अन्य गणमान्य गांव वासी मौजूद रहे









