/बीबीएन में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा ने उठाई आवाज।

बीबीएन में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा ने उठाई आवाज।

एसपी बद्दी से मिला प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की लगाई गुहार ।

नालागढ़ ( बीबीएन) 2 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

बीबीएन में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जहां भाजपा ने प्रदेश सरकार व दून विधायक पर निशाना साधा है वहीं एसपी बद्दी को ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की गुहार लगाई है।

जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी की अगुवाई में वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन डीआर चंदेल, पूर्व नप अध्यक्ष उर्मिला चौधरी, डॉक्टर श्रीकांत शर्मा समेत प्रतिनिधिमंडल ने एसपी बद्दी ईल्मा अफरोज से मुलाकात कर उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा के बीबीएन में लॉ एंड आर्डर पटरी से उतर गया है। गली चौबारों, दुकानों व खोखों में अवैध शराब बिक रही है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी ओर स्नेचिंग की वारदातों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। रात के अंधेरे में खुलेआम अवैध खनन हो रहा ओर माफिया के पीले पंजे ने नदी, नालों ओर शामलात भूमि को छलनी करके रख दिया है।

नशा माफिया, शराब माफिया, चिट्टा माफिया में पुलिस ओर कानून का कोई ख़ौफ़ नहीं है।


ज्ञापन के माध्यम से जहां भाजपा ने कानून व्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाने की गुहार लगाई है वहीं सीधे तौर पर कहा के अगर हालात नहीं सुधरे तो उन्हें बद्दी में सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा।

एसपी बद्दी को ज्ञापन सौंपने के उपरांत एक लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डीजीपी शिमला व डीसी सोलन को भेजकर कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की गुहार लगाई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन डीआर चंदेल व डॉक्टर श्रीकांत शर्मा ने कहा के बद्दी में अवैध गतिविधियों खासकर शराब, नशा व खनन माफिया पर दून विधायक राम कुमार चौधरी का आशीर्वाद है। जिसके चलते दिन व दिन यहां माहौल खराब हो रहा है।


इस मौके पर गुरमेल चौधरी के साथ कैप्टन डीआर चंदेल, उर्मिला चौधरी, डॉक्टर श्रीकांत शर्मा, पूर्व पार्षद तरसेम चौधरी, भाजयुमो नेता संजीव ठाकुर, युवा भाजपा नेता मनु पंडित समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।