/नारंगपुर मे गोली चलाने वाला आरोपी गुरमीत सिँह उर्फ चिडू, गिरफ्तार।

नारंगपुर मे गोली चलाने वाला आरोपी गुरमीत सिँह उर्फ चिडू, गिरफ्तार।

नालागढ़ 16 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगरी बद्दी में हुए गोली कांड के आरोपी को पुलिस द्वारा पंजाब से पकड़ने का दावा किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बददी के अन्तर्गत गांव नारंगपुर मे 30 जून को गोली चलाने वाला आरोपी गुरमीत सिँह उर्फ चिडू, पंजाब से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

याद रहेगी 30 जून को एक कार्यक्रम के दौरान आपसी रंजिश को लेकर आरोपी ने गोली चला कर कथित रूप से एक व्यक्ति को मारने का प्रयास किया था और मौके से फरार हो गया था ।

पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर तलाश की जा रही थी। जिसे दिनाक 15-07-2024 को गांव भगतगढ (पंजाब) से पुलिस टीम द्वारा रेड करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है|