सोलन (अर्की ) 19 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल की सरयांज पंचायत राजनैतिक तौर से काफी चर्चित रहती है । यहां भाजपा का परचम अकसर लहराता रहता है लेकिन इस पंचायत के विकास की रेखाएं सडके आज भी लोगो के जीवन में एक ग्रहण की तरह है ।
लोगो की माने तो सरयांज पंचायत अर्की उपमण्डल में पर्यटन की आपार सम्भावनाए लिए दूर दराज की पंचायत है । वर्तमान में भी यहां देश व दुनिया के कोनो कोनो से पर्यटक प्रकृतिक सौर्न्दय का आन्नद लेने व यहां के ऐतिहासिक देवालय के इतिहास को जानने के लिए यहां आते रहते है । सरयांज पंचायत के बाडी स्थल में पांच पांडवो का मन्दिर जहां कभी सदा शिव भी समाधी में लीन रहे जिनकी शिवलिंग आज भी मन्दिर के गर्भ गृह में मौजूद बताई जाती है वर्तमान सरकार ने इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से इस स्थान को रोप वे से जोडने की योजना बनाई है ।
लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी सरयांज पंचायत की जीवन रेखाएं कहलाने वाली सडके स्थानीय लोगो व यहां आने वाले पर्यटको के लिए सिरंदर्द बनी हुई है । सरयांज से गतेड संम्पर्क मार्ग का निर्माण पूरा नही हुआ अभी से इसकी हालत खस्ता बताई जा रही है ।
लोगो ने बताया कि इस बारे में लोक निर्माण मन्त्री को शिकायत भी की गई थी लेकिन ठेकेदार व व्यवस्था इस को खराब सडक साबित नही कर पाई है । लोगो की माने तो इस सडक में सरयांज से पट्टा गांव तक पहुचने में कभी भी किसी बडे हादसे के होने से इन्कार नही किया जा सकता है ।
लोक सभा चुनाव के दौरान स्थानीय विधायक मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने सरयांज से पट्टा सडक के सुधार के लिए धन देने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक भी यहां कोई कार्य शुरू नही हो पाया है ।
सरयांज पंचायत के लोगो ने बताया कि सरयांज पंचायत को सांसद ने गोद लिया था लेकिन विकास के नाम पर यहां कोई कार्य नही करवाया गया । भाजपा के शासन में यहां सरयांज गतेड सडक का कार्य एक नेता की रिश्तेदार को बेनामी तौर से दे कर लोगो के लिए सिरदर्द बना दिया गया ।
लोगो ने बताया कि सरयांज से गतेड सडक का निर्माण तो आज भी अधर में है लेकिन यहां से खनन सामग्री आयात निर्यात करने में लगे बडे बडे ट्रालो के कारण सरयांज से पट्टा का मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।
इस बारे में ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर से जब हिम नयन न्यूज ने बात की तो उन्होने बताया कि सडको की मुरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से कई बार लिखित तौर पर भी दिया गया लेकिन अभी तक यहां की सडको की मुरम्मत नही हो पाई है ।उन्होने बताया कि विभाग ने बेनामी ठेकेदार को कई बार सरयांज से पट्टा सडक की मुरम्मत करने के लिए कहा लेकिन वह इस के लिए धन देने की बात करता है ।
उधर पंचायत के निवासी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कपिल ठाकुर ने बताया कि पिपलुघाट से सरयांज तक सडक के निर्माण का कार्य ठेकेदार को आबंटित किया जा चुका है उन्होने बताया कि इस के पुर्ननिर्माण के लिए पांच करोड रूपए का टैण्डर आशीष ठेकेदार को आलॉट हो चुका है लेकिन ठेकेदार इस कार्य को बरसात के समापत होने पर शुरू करने की बात कर रहा है ।
कपिल ठाकुर बताया कि सरयांज से पट्टा की खराब सडक को ठीक करने का कार्य शीध्र करवाया जाएगा ।