नालागढ(रामशहर) 4 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ यूनिट रामशहर की मासिक बैठक का आयोजन महासचिव भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन धनी राम चौहान की अध्यक्षता में आज किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विशेष रूप से शंकर लाल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष उपस्थित रहे तथा यूनिट रामशहर के अध्यक्ष दाता राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदेव सिंह ठाकुर, महासचिव प्रेम कुमार ठाकुर, सहायक महासचिव नन्द लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण दत्त शर्मा व मुख्य सलाहकार राम नाथ कौशल , उपाध्यक्ष सूरत राम, महालेखाकार कर्म चंद एवम सलाहकार सुख राम दिनकर तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पेंशनर्स के 1.1.2016 से 31.1.2022 तक के एकमुश्त तमाम एरियर, मंहगाई भत्ता एरियर तथा बकाया किश्ते एरियर सहित जारी करने हेतु जोर शोर से मांग उठाई । चिकित्सा बिलों का भुगतान अतिशीघ्र करने की मांग की गई।
सभी पेंशनर्स ने उपरोक्त एरियर सरकार द्वारा अदायगी ना करने के प्रति भारी रोष प्रकट किया गया। विभिन विभागों के पेंशनर्स के पे फिक्सेशन वा पेशन रिवीजन मामले लंबित पड़े है को भी अतिशीघ्र निपटाने की मांग की गई।
इसके अतिरिक्त बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमे निम्नलिखित सदस्यों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया
1. हरदेव सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 2. भाग सिंह उपाध्यक्ष, 3. नन्द लाल शर्मा सहायक महासचिव, 4. राम नाथ कौशल मुख्य सलाहकार, 5. कर्म चांद महालेखाकार, 6. सुख राम दिनकर सस्लाहकर बनाए गए ।
इस अवसर पर अभी हाल ही मे विकास खंड अधिकारी के पद से सेवा निवृत हुए भाग सिंह ठाकुर व पूर्व मे राम शहर एन, जी, ओ, के प्रधान रहे हरदेव ठाकर ने संघ की सदस्यता ग्रहण की।
अंत में दाता राम शर्मा ने आए हुए समस्त पेंशनर्स का धन्यवाद किया वा बैठक का समापन किया।