/सोलन के जौणाजी व आस पास 01 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सोलन के जौणाजी व आस पास 01 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सोलन 30 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चैहान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 01 फरवरीए 2023 को प्रातः 09ण्30 बजे से सांय 05ः30 तक धमाकडीए जौंणाजीए सेर चिरागए कोटलाए महेश्वरए दयारबुखरए रोमीबस्सीए हडेचीए शेरपा रिसोर्टए बालूघाटीए बायलाए चंगरए शिल्लीए फसकाणाए अश्वनी खड्डए बजलोगए शिल्ली में जल शक्ति विभाग की स्कीमए रिड़ी धारए कनाह बजनोलए चम्बाघाट चैकए फोरेस्ट कालोनीए बसाल रोडए कुलजा उद्योगए डीआईसी कालोनीए करोल बिहारए एनआरसीएमए बेर खासए फ्रेंडज कालोनीए बेर गांवए बेर पानी एवं आस.पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।