नालागढ (बद्दी) 15 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस ने उद्द्घोषित अपराधी कन्वर पाल पुत्र हरध्यान सिंह निवासी गांव महमूदपुर डा० रायपुर थाना तह० बेहात ज़िला सहारनपुर उ०प्र० को पी०ओ० सेल बद्दी की सहायता बदरीपुर, पावंटा साहिब से गिरफ्तार कर लिया है
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-5.04.16-PM-576x1024.jpeg)
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि
आरोपी को 07-05-2024 को माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नालागढ़ द्वारा मुकद्दमा संख्या 141/2014 दिनांक 08-07-2014 जेर धारा 279, 337 & 338 IPC थाना नालागढ़ में उद्द्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
दस सालो के निरंतर प्रयासों से अतंत पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया है ।