/रामशहर के सौर निवासी शशिपाल का शव 2 किलोमीटर की दूर धर्माणा कुंड के पानी में एनडीआरएफ की मदद से बरामद ।

रामशहर के सौर निवासी शशिपाल का शव 2 किलोमीटर की दूर धर्माणा कुंड के पानी में एनडीआरएफ की मदद से बरामद ।

पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) ने एनडीआरएफ की त्वरित और निःस्वार्थ सहायता के लिए जताया आभार

नालागढ (रामशहर ) 21 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा


गत दिवस भारी वर्षा के चलते रामशहर के सौर गांव मंज्यारी के शशिपाल के कट्टल नाले में पानी के बहाव के साथ बह जाने से शव को निकालने में एनडीआरएफ की टीम को कडी मश्क्कत करनी पडी ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत रात ग्रामिणो ने पुलिस को बताया कि कट्टल नाले के पास तेज बहाब में एक मोटरसाईकिल सवार बह गया है । जिसकी मोटरसाईकिल को तो पुलिस ने रात्रि को खोज निकाला था लेकिन रात्रि के समय शव को खोजने में सफल नही हो पाई थी ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत रात लगभग 9:30 बजे, पुलिस थाना रामशहर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति, जो मोटरसाइकिल चला रहा था, कट्टल नाला के पास तेज बहाव में बह गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि शशि पाल पुत्र राम स्वरूप, निवासी गांव मंज्यारी, पोस्ट ऑफिस सौर, तहसील रामशहर, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, अपने घर से रामशहर-बद्दी की ओर जा रहे थे।

उन्होने बताया कि भारी बारिश के कारण कट्टल नाला के पुल पर पानी का तेज बहाव था। उक्त मोटरसाइकिल चालक ने पुल को पार करने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप वह तेज बहाव में बह गए और लापता हो गया।

रामशहर पुलिस द्वारा लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एसपी बद्दी ने तुरंत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ से सहायता के लिए संपर्क किया।

एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए खोज और बचाव अभियान चलाया, और उनकी सहायता से कट्टल नाला से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर धर्माणा कुंड के पानी में शशि पाल पुत्र राम स्वरूप का शव बरामद किया गया।

उन्होने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी नालागढ़ भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस )ने एनडीआरएफ की त्वरित और निःस्वार्थ सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।