सोलन 20 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
सोलन से भाजपा के उम्मीदवार डा0 राजेश कश्यप भी अपना नामंकन पत्र कल भरेंगे । यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रवक्ता ने हिम नयन न्यूज को बताया कि कल 21 अक्तूबर को सभी कार्यकर्ता रेस्ट हाउस सोलन के प्रांगण में एकत्रित हो जाएगे जो उपने उम्मीदवार के साथ एक जलूस के रूप में बाजार होते अपना नामांकन पत्र भरने डीसी ऑफिस जाएगे । भाजपा के प्रवक्ता ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि वह अपना स्नेह व आशीर्वाद डा0 राजेश कश्यप को देने के लिए अपनी उपस्थित दर्ज करवाए ।