/पीजीआई चंडीगढ़ में सिक्योरिटी गार्डज की अहम् भूमिका।

पीजीआई चंडीगढ़ में सिक्योरिटी गार्डज की अहम् भूमिका।


चंडीगढ़ 6 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ नयना वर्मा

पीजीआई चंडीगढ़ में उत्तरी भारत के मरीजों का भारी तांता हमेशा देखने को मिलता है।उत्तरी भारत के इस प्रमुख चिकित्सा संस्थान की अपनी एक अलग पहचान है, जिसको कायम रखने के लिए यहां के चिकित्सकों ,उच्च अधिकारियों से लेकर एक छोटे कर्मचारी द्वारा भी मिसाल के रूप में कार्य किया जाता है।

इसी तरह का एक मामला हिम नयन न्यूज़ को गत दिवस न्यू ओपीडी में पंजीकरण और अपनी फाइल निकलवाने के लिए लगी लाइनों में दूर दराज से आए सैकड़ो मरीजों को समझाने के लिए यहां पर एक सिक्योरिटी गार्ड अपनी अहम भूमिका निभाते हुआ देखा गया।

सिक्योरिटी गार्ड ने हर एक इंसान को लाइन में खड़े होने से पहले उचित दिशा निर्देश देकर अपना समय व्यर्थ न गंवाने की सलाह देते हुए उन्हें जेब कतरों से सावधान रहने से लेकर अपने सही इलाज के लिए सही लोगों के संपर्क में रहने की सलाह दी ।

इस सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मरीज व उनके सहयोगियों में किसी तरह का भाग दौड़ न हो व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया ।

इस तरह सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था के कारण किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है ,यहां आए मरीजों ने इस सिक्योरिटी गार्ड के इस कर्मठ व्यवहार के लिए भरपूर प्रशंसा की और उसके द्वारा दिए गए सही दिशा निर्देशों के लिए उसका आभार व्यक्त किया।