नालागढ 8 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
भारतीय राज्य पेंशनर संघ रामशहर इकाई की बैठक वरिष्ठ उपाअध्यक्ष हरदेव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
बैठक मे पेंशनरो की विभिन्न मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमे वक्ताओ ने सरकार के द्वारा पेंशनरो को 10तारिक को पेंशन देने के फैसले की निंदा की तथा सरकार से वेतनमान व, 12प्रतिशत महगाई राहत की बकाया राशि का तुरंत भुगतान किये जाने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए संध के महासचिव राम शहर यूनिट प्रेम कुमार ने बताया कि शिमला मे किये जाने वाले धरना प्रदर्शन मे इस यूनिट से 20पेंशनर जायेंगे।
बैठक मे गत 31 जुलाई को विकास खंड अधिकारी के पद से सेवा निवृत हुए भाग सिंह के संघ की सदस्यता गzहन की। बैठक मे शंकर सिंह ठाकुर, हेत राम ठाकुर, सुख राम ठाकुर, लेख राम, लायक राम, सुनील कौशल, रामचंद, ओम प्रकाश, सतपाल शर्मा, हरिदास, बिहारीलाल शर्मा, कृष्ण शर्मा, राम लाल, नेकराम, शंकर लाल, दिलाराम, रोशन लाल, सहित अन्य उपस्थिति रहे।