सोलन 9 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में आज यहां वेटीवर घास प्रौद्योगिकी (वीजीटी) पायलट परियोजना के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में एक दिवीसय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अजय यादव ने कहा कि प्रदेश में वेटीवर घास प्रौद्योगिकी के पायलट परियोजना के अंतर्गत राज्य आपदा प्रबंधन शिमला द्वारा ज़िला सोलन का चयन किया गया है। इस परियोजना के तहत सोलन ज़िला के शामती, सनवारा तथा मनसार क्षेत्र में भूस्खलन जैसी समस्या को रोकने के लिए वेटीवर घास रोपित की जाएगी।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/09/1-4-1024x566.jpg)
उन्होंने कहा कि वेटिवर घास मिट्टी को स्थिर करने और भूमि कटाव को रोकने में सहायक सिद्ध होती है। यह घास भूस्खलन जैसी आपदा से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यशाला के उपरांत इस परियोजना के तहत पहले चरण में ज़िला के शामती, सनवारा तथा मनसार में वेटीवर घास लगाने के लिए जलवायु लचीलापन और स्थिरता संगठन (सी.आर.एस.आई.) तमिलनाडु से बाबू देवैर्राकम तथा इंडियन वीटीवर फाउंडेशन (आई.वी.एफ.) दिल्ली से डॉ. चन्दन घोष द्वारा इन क्षेत्रों का दौरा भी किया गया।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह शिक्षा क्रांति, सारथी सोसायटी, इनरव्हील सहित कृषि, बागवानी, वन, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम सोलन के अधिकारी भी उपस्थित थे।