/बद्दी पुलिस ने उद्द्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

बद्दी पुलिस ने उद्द्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

नालागढ 13 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

बद्दी पुलिस ने उद्द्घोषित अपराधी नरेश पाल पुत्र स्वर्गीय श्री हरपाल निवासी गांव बेगमनगर उर्फ़ दानपुर डा० भूर बसौली थाना फैजगंज बेहता तह० बिसौली ज़िला बदायूं उ०प्र० को पी०ओ० सेल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है

माननीय अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय, नालागढ़ द्वारा मुकद्दमा संख्या 221/2019 दिनांक 08-09-2019 जेर धारा 15,18-61-85 NDPS Act. दिनांक 18.12.2023 को थाना बद्दी में उद्द्घोषित अपराधी घोषित किया गया था,बद्दी पुलिस ने निरंतर प्रयासों से अतंत उसे पकड़ लिया ।