नालागढ़ (बद्दी )17 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
एसपी बद्दी इल्मा अफरोज़, एस०एच०ओ० देव राज और स०उ०नि० लखबीर के साथ अमरावती अपार्टमेंट्स बद्दी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान एसपी बद्दी इल्मा अफरोज़ का लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया |
इस अवसर पर स्थानीय निवासीयों ने अपने संबोधन में अमरावती अपार्टमेंट्स बद्दी में खासतौर से सुरक्षा के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया ,जिस पर एसपी बद्दी इल्मा अफरोज़ ने मौका पर ही पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश जारी किए।
उन्होंने निवासियों से आग्रह किया कि वे इस गैर क़ानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान में शामिल होने और सामूहिक प्रयासों से नशे को जड़ से खत्म करने में सहायता करें ।
स्थानीय लोगों ने एसपी का दिल खोलकर स्वागत किया और गैर क़ानूनी गतिविधियों व नशे के खिलाफ पुलिस की लड़ाई में पूर्ण समर्थन देने की बात कही ।
एसपी बद्दी इल्मा अफरोज़ ने यह भी आश्वासन दिया है कि पावन नवरात्रि उत्सव को संपन्न करने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी |