/औधोगिक नगरी बीबीएन के एसडीपीओ खजाना राम की जगह आईपीएस अभिषेक ने सम्भाला कार्यभार ।

औधोगिक नगरी बीबीएन के एसडीपीओ खजाना राम की जगह आईपीएस अभिषेक ने सम्भाला कार्यभार ।

नालागढ (बद्दी ) 2 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन के एसडीपीओ खजाना राम की जगह आईपीएस अभिषेक द्वारा कार्यभार सम्भालने का समाचार मिला है ।


मिली जानकारी के मुताबिक युवा अधिकारी श्री अभिषेक (आईपीएस एचपी 2021) ने गत दिवस एसडीपीओ बद्दी का कार्यभार संभाला ।

इस बात की पुष्टि पुलिस प्रवक्ता ने करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के युवा अधिकारी अभिषेक ;आई०पी०एस० एच०पी० 2021द्ध ने स्थानान्तरण पर 1 अक्टूबरए 2024 को एस०डी०पी०ओ० बद्दीए पुलिस जिला बद्दी का कार्यभार संभाला लिया है । ।