हरियाणा की सीमा के साथ लगते शराब के ठेके भी रहेगे बन्द ।
नालागढ 4 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा
सोलन जिले के साथ लगते हरियाणा में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए हिमाचल की सीमा पर पुलिस की चौकसी को बढा दिया गया है । यह बात यहां जिला सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होने कहा कि हरियाणा में हो रहे चुनाव के मध्य नजर सीमा पर कडी निगरानी रखी जा रही है । उन्होने बताया कि हिमाचल में पडने वाले सीमावर्ती शराब के ठेको को भी बन्द कर दिया गया है ।
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि हरियाणा की सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए है । उन्होने बताया कि औधोगिक नगरी बीबीएन में आने जाने वालो पर नजर रखी जा रही है । उपायुक्त ने परवाणु व बददी क्षेत्र का दौरा करके मौके का जायजा भी लिया और अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ।
उन्होने कहा कि हिमाचल की सीमा को सील कर दियागया है किसी भी तरह के असमाजिक तत्व कोई हरकत न करे इस पर पूरी नजर रखी जा रही है ।उन्होने औधोगिक नगरी बीबीएन के थानो का भी निरीक्षण किया ।
इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफरोज, नालागढ के एस डी एम राज कुमार ,तहसीलदान नालागढ निशा आजाद व अन्य पुलिस अधिकारी गण भी मौजूद रहे ।