/परवाणु टर्मिनल मार्किट आढ़ती ऐेसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का गठन

परवाणु टर्मिनल मार्किट आढ़ती ऐेसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का गठन

परवाणु 16 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन ज़िला के परवाणु स्थित टर्मिनल मार्किट में आज आढ़ती ऐेसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का आम सहमति से गठन किया गया। यह जानकारी ऐेसोसियेशन की नई कार्यकारिणी के प्रधान प्रकाश चौहान ने दी।


उन्होंने कहा कि सुशील मैहता को परवाणु स्थित टर्मिनल मार्किट की नवगठित कार्यकरिणी का अध्यक्ष,कंवर वीरेन्द्र सिंह (जिंटू) को उपाध्यक्ष, प्रकाश चौहान को प्रधान, राजीव देष्टा को वरिष्ठ उप प्रधान, ब्रिज मोहन ;बंटूद्ध तथा नवल किशोर (बाबूद्ध) को उप प्रधान, रंजन चौहान को महासचिव, प्रकाश सधामटा को सचिव एवं कोषाध्यक्ष, विक्की चावला को मीडिया सलाहकार एवं प्रकाश शर्मा तथा योगेश दीवान को सलाहकार चुना गया है।


उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के गठन से पूर्व आढ़ती ऐेसोसियेशन की बैठक भी आयोजित की गई।